रायपुर. होली त्योहार के मद्देनजर होली शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों, पार्षदों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा रायपुर की जनता से होली त्योहार को शांति पूर्वक मनाते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की गई है. बैठक में कलेक्टर आर भारतीदासन, एसएसपी आरिफ एच शेख, अतिरिक्त कलेक्टर पद्मिनी भोई साहू, एएसपी पंकज चन्द्रा, एस.डी.एम. प्रवीण सिंह, सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, थाना प्रभारी तथा निर्वाचित पार्षद, प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों तथा रिहायशी क्षेत्रों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

शांति समिति की आयोजित बैठक में निम्न बन्दुओं पर चर्चा कर तय किया गया कि –

सोशल मीडिया पर अपवाह एवं भ्रामक खबर फैलाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से शहर में पैनी निगाह रखने हेतु दक्ष में 12 से अधिक पृथक-पृथक टीमें लगाई जाएगी.
100 से अधिक महिला/पुरूष पुलिस अधि./कर्म. सादे कपड़ों में संवेदनशील स्थानों में लगातार पेट्रोलिंग के लिए लगाई जाएगी.
नशीली सामग्री का परिवहन एवं सेवन निषेध होगा, पुलिस द्वारा जगह-जगह ब्रीथ एनालाईजर टीम लगाया जाएगा.
खुले चार पहिया, तिपहिया वाहनों में समूह में हुडदंग करना, डी जे लगाकर चलना तथा दोपहिया वाहनों में तीन सवारी चलना प्रतिबंधित है.
आग्नेय अस्त्र-शस्त्र का उपयोग एवं प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा. चाकू, छुरी एवं अन्य हथियार का प्रदर्शन एवं साथ में लेकर चलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही चाकू, छुरी बिक्री एवं ऑन-लाईन सप्लाई करने वालों पर भी कड़ी निगाह रखीं जाएगी.
परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमी स्वर में रात 10 बजे तक ही किया जा सकेगा.
मुखौटे लगाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
जबरदस्ती चंदा वसूलने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस द्वारा फिक्स प्वाइंट बढ़ाया जाएगा.
बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी
सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई नगर निगम रायपुर के द्वारा किया जाएगा.
9 मार्च से 11 तक पानी की विशेष व्यवस्था नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा की जाएगी.
होलिका दहन के बाद रेत डलवाने का कार्य किया जाएगा.
होलिका दहन सड़क के बीच एवं विद्युत तारों के नीचे नहीं किया जाएगा, होलिका दहन सड़क के किनारे किया जाए.
निगम द्वारा पूर्व में लगे समस्त तोरण एवं झण्डियों को हटाया जाए.
लाखे नगर, चांदनी चैक एवं कुकरीपारा में जिन स्थानों में पूर्व से होलिका दहन किया जाता रहा है, उनकों छोड़कर नये स्थलों में बिना अनुमति के होलिका दहन नहीं किया जाएगा.
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा होली पर्व के दिन नलों में जल प्रदाय करने की समय-सीमा बढ़ाया जाए एवं विभिन्न स्थानों में टेंकर के माध्यम से जल आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा.
सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत प्रवाह की व्यवस्था छ.ग. विद्युत मण्डल के द्वारा कार्यवाही की जाएगी.
अस्पताल में आपातकाल की व्यवस्था, अधीक्षक डॉ. भीमराव अम्बेड़कर स्मृति चिकित्सालय रायपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर और सिविल सर्जन रायपुर के द्वारा किया जाएगा. यह व्यवस्था होलिका दहन के दिन से 12 मार्च तक रहेगी तथा आपातकाल में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी यह सुनिश्चित करेंगे.
होली के अवसर पर स्वास्थ्य एवं दुष्प्रभाव डालने वाले रंगों का प्रयोग वर्जित होगा.
शराब दुकाने शासन के नीति अनुसार होली के दौरान बंद रहेंगी.
नगर सेना द्वारा होली त्यौहार को देखते हुये फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
बड़े तालाबों में गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
होली गुलाल एवं रंगों से खेली जाएगी. पेंट, कीचड़, वार्निश एवं ऐसे तत्वों का उपयोग नहीं किया जाएगा जो शरीर के लिये हानिकारक हो.
किसी के उपर जबरदस्ती रंग नहीं डाला जाएगा.
हरे-भरे वृक्ष को होली के नाम से नहीं काटा जाएगा.
चलते वाहन में रंग, मिट्टी एवं पत्थर नहीं फेंके जाएंगे.
पेट्रोल पंप एवं गैस गोदाम के पास होलिका दहन नहीं किया जाएगा.
धार्मिक स्थान पर आने जाने वालों पर रंग गुलाल नहीं डाला जाएगा.
होली पर्व में अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा.
होलिका दहन का कार्य निर्धारित समय से किया जाएगा
रंग वाले गुब्बारे न फेंकने हेतु नागरिकों से शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपील की जाएगा
रबर, पालीथीन आदि जैसे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ न जलाये अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगा
रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे होली को शांति पूर्वक मनाए.

किसी प्रकार का हुड़दंग न करें तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का साथ दे.