रायपुर. राजधानी रायपुर में होली को ध्यान में रखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान राजधानी के पुलिस लाइन से निकलकर अलग-अलग इलाकों से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण करते हुए फिर से पुलिस लाइन पहुंचेगी. पुलिस के इस फ्लैग मार्च में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई सहित पेट्रोलिंग वाहन और बाइक पेट्रोलिंग वाहन शामिल है.

बता दें कि, राजधानी में होली त्यौहार में शांति बनाए रखने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया है. मार्च में शामिल पुलिस की टीम शहर के सभी इलाकों में भ्रमण करेगी. मार्च के जरिए पुलिस लोगों को शांति से त्यौहार मनाने का संदेश देगी. साथ ही हुड़दंगियों को मार्च के जरिए मैसेज देंगे कि शहर में शांति बनाए रखें. होली पर पुलिस की कड़ी नजर उन पर रहेगी.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: लागता इंजेक्शन होली में…भोजपुरी गाने ने लोगों को किया ‘रंगीन’…!

होली में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने ये फ्लैग मार्च निकाला है जो कि पुलिस लाइन से शुरू होकर पुलिस लाईन से चांदनी चौक होते हुए बुढेश्वर चौक-अमीनपारा चौक- लाखेनगर चौक – आमापारा चौक – अग्रसेन चौक – समता कॉलोनी – आर्युवैदिक कॉलेज – गोल चौक – रायपुरा चौक – कुशालपुर चौक- भाटागांव चौक – संतोषी नगर चौक – पचपेडी नाका – लालपुर चौक – अमलीडीह चौक – महावीर नगर चौक – तेलीबांधा चौक – मरीन ड्राइव – आनंदनगर चौक – केनाल रोड से आई जी ऑफिस होते हुए शंकर नगर चौक – अवंती बाई चौक- पंडरी कपड़ा मार्केट चौक- केनाल रोड चौक – मेकाहारा चौक -फाफाडीह चौक – रेल्वे स्टेशन चौक – तेलघानी नाका चौक – राठौर चौक – गुरूनानक चौक – मौदहापारा मस्जिद – केके रोड होते हुए जय स्तंभ चौक से गोलबाजार होते हुए थाना कोतवाली से कालीबाडी चौक- बैरन बाजार से पुलिस लाईन में मार्च को खत्म करेंगे.

देखें वीडियो-

https://youtu.be/Dq8qe_ngLfs
https://youtu.be/jG86f2cSQ50