हेमंत शर्मा, रायपुर। एटीएम से छेड़छाड़ कर गलत तरीके के पैसे निकालने की बढ़ती घटना को देखते हुए पुलिस विभाग ने आरबीआई के साथ बैंकों को पत्र लिखा है. आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक को लिखे पत्र में मशीन के साथ-साथ सीसीटीवी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ गार्ड की नियुक्ति करने की बात कही गई है.
बता दें कि हाल में एक के बाद एक न केवल राजधानी बल्कि प्रदेश के कई शहरों से कई बैंकों के एटीएम से छेड़छाड़ कर गलत तरीके से पैसे निकालने की घटना सामने आई थी. मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जांच में तथ्य सामने आया कि शातिर आरोपी बिना गार्ड वाले एटीएम को निशाना बनाया करते थे.
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ने आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लिखे पत्र में एटीएम के साथ सीसीटीवी की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ एटीएम बूथ में गार्ड रखने की बात कही है. उम्मीद की जा रही है कि इस संबंध में आरबीआई से गाइडलाइन जारी होने के बाद बैंक अपने एटीएम की व्यवस्था दुरुस्त करने को मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ें : एटीएम से पैसे निकालते समय हेराफेरी कर लगाया बैंकों को करोड़ों का चूना, उत्तर प्रदेश के दो शातिर आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…