प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. खबर प्रकाशित करने के बाद महिलाओं से मारपीट और अवैध वसूली के मामले में पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है. मारपीट और अवैध वसूली के आरोप में ASI और कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर किया गया है. जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

दरअसल, मानपुर थाने में महिलाओं से मारपीट और उनसे पैसा मांगने के मामले में आरोपों के कटघरे में खड़े दो पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामला फिलहाल विभागीय जांच के दायरे में है. जांच के बाद पुलिस वालों पर और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. ऐसी जानकारी भी पुलिस महकमे से मिल रही है.

बता दें कि 11 जून को पीड़ित महिलाओं और ग्रामीणों को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई की मांग के दौरान LALLURAM.COM ने पीड़ित महिलाओं की आवाज बनते हुए प्रमुखता से सबसे पहले इस मुद्दे को समाचार के जरिये उठाया था. लाज़मी है कि उक्त समाचार ने इस पुलिसिया कार्रवाई को बल दिया है.

दो महिलाओं को थाने में पीटे जाने का आरोप

मानपुर थाने में पदस्थ एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस जवान पर महिलाओं से मारपीट और पैसा मांगने का आरोप लगा है. एक ही दिन दो अलग-अलग मामलों पर दो अलग-अलग महिलाओं ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक जवान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि मानपुर निवासी महिला कुंती बाई अपनी बेटी की गुमशुदगी के सिलसिले में पति व भतीजे के साथ 10 जून को थाने पहुंची थी. कुंती के मुताबिक बेटी को ढूंढकर लाने के बाद पुलिसकर्मियों ने महिला की पिटाई करने के साथ उससे दुर्व्यवहार भी किया.

घटना के दूसरे दिन 11जून को सरपंच अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पुलिस के खिलाफ पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची. थाने में भीड़ जमा देख दूसरी अन्य महिला भी थाने पहुंची.

उसने भी बीते पांच जून को मानपुर पुलिस द्वारा उसे घर से थाने लाकर पुरुष पुलिस जवानों द्वारा मारपीट किए जाने की अपनी व्यथा मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बताई. उक्त महिला ने भी अलग से मानपुर पुलिस के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत मानपुर थाने में दर्ज करा दी थी.

इस तरह से मानपुर पुलिस जिस पर पहले भी मारपीट के आरोप लग चुके हैं. उसके खिलाफ एक ही दिन में दो महिलाओं ने अलग अलग रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. दूसरी ओर मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल ने विभागीय जांच कर दोषी मिलने पर पुलिस अफसर व जवान पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया था.

मामले में एसडीओपी हरीश पाटिल ने कहा कि उन्होंने जांच पूरी कर ली है. रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी. फिलहाल एएसआई नोहर साहू और आरक्षक राकेश को राजनांदगाव लाइन अटैच किया गया है. दोषी पाए जाने पर निलंबन और अन्य कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.