दिल्ली। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस वाले को सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उसने दाढ़ी रखी थी।

दरअसल, जिस पुलिस वाले को निलंबित किया गया उसे ये वजह बताई गई है कि उसने बिना इजाजत दाढ़ी बढ़ाई है।मिली जानकारी के मुताबिक इस पुलिसकर्मी का नाम है सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली। अली को बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित कर दिया गया और पुलिस लाइंस भेज दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक निलंबन से पहले अली को दाढ़ी हटाने के लिए तीन बार चेतावनी दी गई थी और दाढ़ी बढ़ाने को लेकर अनुमति लेने के लिए कहा गया था।

इस पुलिसवाले ने इसकी इजाजत नहीं ली और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नौकरी करता रहा जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस मैनुअल के मुताबिक सिर्फ सिखों को दाढ़ी रखने की इजाजत है, जबकि अन्य सभी पुलिसकर्मियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं है। अगर यदि कोई पुलिसकर्मी दाढ़ी रखना चाहता है, तो उसे उसकी अनुमति लेनी होगी। इंतेसार अली से बार-बार अनुमति लेने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया और बिना अनुमति के दाढ़ी रख ली। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।