हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में एक बार फिर खाकी पर दाग लगे हैं. पुलिस पर फल बेचने वाले एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस कर्मियों की अमानवीयता की हदें सिर्फ यहीं पार नहीं होती बल्कि युवक को तालाब का गंदा पानी तक पिलाया।
इसे भी पढ़ें : एमपी में विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के आखरी सप्ताह में
दरअसल इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र पुलिस को किसी चोरी के मामले में अपराधियों की तलाश थी, लेकिन थाना क्षेत्र के ही दो आरक्षक पवन और अमित ने नगीन नगर में रहने वाले रमेश गंगवानी नामक युवक को जबरदस्ती घर से उठा लिया. उसके साथ गंभीर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही युवक को आरक्षकों ने कई तरह की यातनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें : सिंधिया के बाद गोविंद सिंह ने बंद कमरे में की पवैया से मुलाकात, क्या हैं सियासी मायने
पूरे मामले में न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के माध्यम से घायल युवक ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के अधिवक्ता केके कुन्हारे ने बताया कि पुलिस द्वारा घायल युवक के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है, क्योंकि युवक को सबसे पहले बिना किसी कारण या नोटिस के जबरदस्ती घर से उठाया गया. उसके बाद उसे सिरपुर तालाब पर ले जाकर गंदा पानी पिलाया गया. जिससे कि युवक चोरी कबूल कर ले. हालांकि युवक ने चोरी कबूली नहीं की तो उसे थाने ले जाया गया. वहां पीड़ित के साथ प्लास्टिक के पाइप व बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की, जिससे पीड़ित के शरीर पर गहरे घाव और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पूरे मामले में डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच करवाई जाएगी, जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : नेता जी को नहीं परवाह कोविड-19 के गाइड लाइन की, केन्द्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाने तोड़ा नियम
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक