शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों और अफसरों की वर्दी में सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बनने की चाहत अब महंगी पड़ेगी। पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि अब वर्दी पहनकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X), यूट्यूब या व्हाट्सएप पर कोई भी फोटो, वीडियो, रील या पोस्ट डालना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

पुलिस महानिदेशक (DGP) ने इसके लिए नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी कर दी है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि पुलिसकर्मी वर्दी में रहते हुए सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ आधिकारिक कार्यों तक सीमित रखेंगे। निजी तस्वीरें, डांस रील्स, ड्यूटी से जुड़े वीडियो या कोई भी ऐसा कंटेंट जो विभाग की छवि को प्रभावित कर सके, अपलोड करना सख्त मना है।

क्या है नई SOP में मुख्य बिंदु?

  • वर्दी में कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट/रील/स्टोरी/वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे।
  • ड्यूटी से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी या फोटो शेयर करना पूरी तरह वर्जित।
  • पुलिस की सार्वजनिक छवि और जनता का विश्वास बनाए रखना अनिवार्य।
  • केंद्रीय सिविल सेवा आचरण नियम, भारतीय न्याय संहिता एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम (मध्यप्रदेश में लागू प्रावधानों के अनुसार) का पूर्ण पालन करना होगा।

उल्लंघन हुआ तो क्या होगी सजा?

  • विभागीय जांच
  • निलंबन
  • वेतन वृद्धि रोकना
  • पदावनति
  • सेवा से बर्खास्तगी तक की कार्रवाई 

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि कुछ पुलिसकर्मी वर्दी का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहे थे, जिससे विभाग की गरिमा और अनुशासन पर असर पड़ रहा था। इस नई गाइडलाइन से पुलिस की छवि को और मजबूत करने तथा अनुशासन कायम करने की कोशिश की गई है। अब देखना यह है कि वर्दी में ‘रियल हीरो’ बनने का शौक रखने वाले पुलिसकर्मी इस नई SOP का कितना पालन करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H