हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में राजेंद्र नगर पुलिस ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और बदसलूकी करने वाले बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इन आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि उन्हें सबक सिखाने के लिए इलाके में ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जुलूस भी निकाला।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब शिकायत के बाद पुलिसकर्मी सड़क पर हंगामा कर जन्मदिन मना रहे बदमाशों को रोकने के लिए पहुंचे थे। सड़क पर हंगामा कर के केक काट रहे युवकों को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और मारपीट तक पर उतर आए। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
RTO उड़न दस्ता और वाहन मालिक में नोंक-झोंक: जबरन वसूली का लगाया आरोप, Video Viral
घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस की कार्रवाई का डर इतना था कि आरोपियों ने खुद ही अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। 24 घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने इलाके में ढोल-नगाड़ों के साथ इन बदमाशों का जुलूस निकाला। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई का मकसद साफ है कानून तोड़ने वालों को यह दिखाना कि किसी भी तरह की बदसलूकी और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक