हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में त्योहारों के मद्देनजर बढ़ते यातायात को कंट्रोल करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Indore Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) और सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने यातायात पुलिस अधिकारी और डीसीपी के साथ बैठक की। बैठक में आगामी त्योहार के मद्देनजर यातायात सुचारू रूप से चल सके आम नागरिकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े उसको लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया।

‘उम्रदराज औरतों में बड़ी कशिश और आकर्षण महसूस करता हूं…’ मंडी कर्मचारी ने महिलाओं को लेकर की कामुकता वाली पोस्ट, सस्पेंड

बैठक में यातायात सुधार को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। दरअसल दीपावली त्योहार को देखते हुए जिस तरह से यातायात सुधार एक चुनौती बना हुआ है। इंदौर में कई जगह स्मार्ट सिटी के तहत काम जारी है। ऐसे में आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता को यातायात में राहत देने के लिए अब थाने में मौजूद पुलिस बल का भी उपयोग किया जाएगा। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि थाने पर मौजूद बल का इस्तेमाल अब उन चौराहों पर किया जाएगा। जहां पर यातायात का भारी दबाव देखने को मिलता है। जिससे यातायात से लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी।

2 दिन मेरे साथ गुजारोगी तो रिश्वत नहीं लूंगा: MP के अधिकारी ने काम के एवज में महिला से मांगे 25 हजार, फिर ऑफर दिया, अब पहुंचा जेल

यातायात व्यवस्था कको सुदृढ बनाने प्लान तैयार कियाः सांसद

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि कई बार शहर की जनता ने बिगड़ती यातायात को लेकर शिकायत की है। एमजी रोड से लेकर राजबड़ा तक त्योहारों के समय में यातायात व्यवस्था बहुत खराब होती है। और आने वाले दिनों में सराफा , बर्तन बाजार , शीतलामाता बाजार , मारोठिया बाजार , में भी ज्यादा भीड़ उमड़ने वाली है। इसी प्रकार की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े और यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके इसको लेकर पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों के साथ एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है।

थानेदार का कुल्हाड़ी से काट दिया कानः नाबालिग से रेप के आरोपी को पकड़ने गए थे, कुल्हाड़ी से हमला किया तो बचने में कट गया कान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus