भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने राज्‍य के पुलिसकर्मियों को साप्‍ताहि‍क अवकाश (weekly holiday to policemen) देने की घोषणा की थी. जिस पर अब अमल होना शुरू हो गया है. 7 अगस्त सोमवार से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. डीजीपी सुधीर सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए हैं.

दरअसल पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी. मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. प्रदेश के पुलिस कर्मियों को रोटेशन के हिसाब से ऑफ मिलेगा. ऐसे में उन्हें बहुत राहत मिलेगी.

MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ: CM शिवराज ने किया ऐलान, रोटेशन के हिसाब से मिलेगी छुट्टी, पेट्रोल-भोजन और वर्दी भत्ता भी बढ़ा

इन सबका भी मिलेगा लाभ

  • थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा.
  • पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा.
  • आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा.
  • राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा.
  • भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा.
  • 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
  • सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा.
  • पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे.
  • सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने ये बड़ी घोषणाएं की थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus