महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. पवार परिवार और एनसीपी की अंदरूनी सियासत के बीच सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बीच विभागों के बंटवारे, बजट सत्र और एनसीपी के विलिनीकरण को लेकर भी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार को खेल विभाग और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वहीं, अजित पवार के पास पहले से रहा वित्त विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास ही रहेगा. इसका सीधा मतलब है कि आने वाले बजट को फडणवीस ही पेश करेंगे.
सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. विभागों के बंटवारे, बजट सत्र और एनसीपी विलिनीकरण पर सियासी हलचल तेज है. अजित पवार के विधायक और मंत्री किसी भी तरह के विलिनीकरण के पक्ष में नहीं हैं. शरद पवार की पार्टी से बातचीत जरूर चल रही है, लेकिन अजित पवार गुट में इसका खुला विरोध है. खास तौर पर सुप्रिया सुले को लेकर अजित पवार समर्थक नेताओं और विधायकों में नाराजगी बताई जा रही है. पार्टी चाहती है कि विलिनीकरण की चर्चाओं पर अब पूरी तरह विराम लगे.
महाराष्ट्र का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए यह तय हो गया है कि इस बार बजट देवेंद्र फडणवीस ही पेश करेंगे. राजनीतिक हलचल के बीच बजट सत्र को बेहद अहम माना जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो सुनेत्रा पवार थोड़ी देर में अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने वाली हैं. यह इस्तीफा राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को भेजा जाएगा. इस्तीफे के बाद दोपहर में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर शाम को शपथ ग्रहण होगा.
लोकभवन से आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम 4 बजे देहरादून से मुंबई पहुंचेंगे. इसके बाद ठीक 5 बजे सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण होगा. आज का समारोह महज 10 मिनट का होगा और फिलहाल केवल एजेंसियों को ही एंट्री दी गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


