काठमांडू। नेपाल में एक नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट की एक आपातकालीन बैठक के बाद आज सुबह राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश कर दी।
इससे पहले शनिवार को ओली ने पार्टी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल के साथ दोपहर में सचिवालय के सदस्य राम बहादुर थापा और शाम को राष्ट्रपति भंडारी के साथ बैठकें की। जिसके बाद रविवार को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक शुरु होते ही ओली ने संसद भंग किये जाने की घोषणा कर दी।
पीएम ओली द्वारा उठाए गए इस चौंकाने वाले कदम को लेकर माना जा रहा है कि उनके ऊपर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दवाब था।