शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए हुए रवाना हो गए हैं. यादव समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना तत्काल कराई जाए, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया.
बघेल ने कहा कि 12 साल में जो अधिकृत हैं, वह वंचित हो जाते हैं. इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना तत्काल कराई जाए, ताकि हितग्राहियों का चिन्हांकित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है.
सीएम बघेल ने कहा कि जिनको आवास की आवश्यकता है, उनका हम सर्वे कराएंगे. केवल आवास ही नहीं शौचालय और गैस सिलेंडर के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जाएगी. 30 जून के बाद से सभी हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा.
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन अधिकार पट्टा के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि वन अधिकार पट्टे के मामले में हम देश में अव्वल नंबर पर हैं, चाहे वह व्यक्तिगत दावे की बात हो, चाहे सामुदायिक दावे की बात करें. हमने 20 हजार हेक्टेयर से भी अधिक जमीन वनांचल में रहने वाले लोगों को आवंटित की है.
वहीं सीएम बघेल ने बजट को लेकर कहा कि अभी तक हम छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे में खरे उतरे हैं. ये बजट भी भरोसे का बजट होगा. सीएम ने कहा कि 12 साल हो गए जनगणना नहीं हुई है.
- सुबह मंत्री ने ली बैठक, शाम को अतिक्रमण हटाने सड़कों पर उतरा अमला, सबसे व्यस्तम इलाके में चला बुलडोजर
- रागी खाना हमारे स्वस्थ के लिए होता है लाभदायक, तो इसका फेसमास्क और स्क्रब लाता है त्वचा पर निखार, तैयार करना भी है बेहद आसान
- MP Road Accident: धार में 2 अलग-अलग हादसे में 1 की मौत, 26 घायल, सिंगरौली में पिकअप की टक्कर से पुलिसकर्मी जख्मी
- गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, ‘बाबा गोरखनाथ’ का दर्शन कर लिया आशीर्वाद , कल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल
- कानून का डर तो है ही नहीं… ज्वेलरी दुकान के मालिक पर हथियार अड़ाकर आरोपी ने की डकैती, पल भर में साफ कर दी पूरी शॉप
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक