रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें शिक्षक भर्ती, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के जैसे मामलों पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज शुरू हो गया है, जिसे सरकार का समर्थन है। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आम जनता में भय व्याप्त है, प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है।

शिक्षक अभ्यर्थियों के घेराव पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती के जो विज्ञापन जारी हुआ, जारी होने के बाद उनकी परीक्षा हो गई। परीक्षा होने के बाद में उनका साक्षात्कार हो गया, सत्यापन हो गया, फिर भी उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है। अब उन्हें इस बात की चिंता है कि वो बाहर ना हो जाए, उनके अधिकारों का हनन ना हो और आज उनके हाथ में नौकरी होनी चाहिए। इसके लिए यदि चयनित होने के बाद में उनको धरना प्रदर्शन करना पड़े, यह दुर्भाग्य जनक स्थिति है प्रदेश के लिए। स्थिति यह है कि सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो रही है और उनके साथ में सरकार अन्याय कर रही है।

उन्होंने केंद्र के कृषि कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने पर कहा कि अभी इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि अभी ऐसा कोई संकट का समय नहीं है जिसको लेकर के विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाना आवश्यक हो ।सूचना आने पर इसके बारे कुछ कहा जा सकता है।