लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जातीय जनगणना पर सियासी रार शुरु हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा के प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना शुरू करने के अभियान को लेकर निशाना साधा है. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ के लिए केवल ढोंग कर रही है, जब सरकार में थे तब उन्होंने कुछ नहीं किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ”जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है, जब सरकार में थे तब मौनी बाबा अब बाहर तब माँग केवल 2024 में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा, पहले अखिलेश यादव जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौंप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर ये बात करें.”

इसे भी पढ़ें- मुझसे कितना प्यार करती हो? पत्नी ने कहा- तुम्हारे लिए जान भी दे सकती हूं, वैलेंटाइन-डे पर पति ने ले ली जान

केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार में जातीय जनगणना पर कहा, ”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हाल 2019 में यूपी के (सपा बसपा कांग्रेस रालोद) भाजपा के खिलाफ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए किए गठबंधन से भी ख़राब होगा, जनता ने मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने को 51% वोट के साथ 64 सांसद दिया!”

इसे भी पढ़ें- विधायी डिजिटल वीथिका का लोकार्पण आज; CM योगी, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

बता दें कि सपा जातीय जनगणना का मुद्दा लगातार उठाती रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया गया था. ऐसे में अब 2024 के लोकसभा चुनाव में अब पार्टी इस मुद्दे को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करने जा रही है. सपा जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करेगी. पहले चरण में 24 फरवरी से 5 मार्च तक विभिन्न जिलों में संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम होंगे.

इसे भी पढ़ें- दुल्हन ने दूल्हे और ससुरालियों को हलवे में खिलाया नशीला पदार्थ, फिर बेहोश होने के बाद किया ये काम…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक