कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के मामले में अब सियासत भी जोर पकड़ रही है प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दावा किया है कि सरकार ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है। ग्वालियर में भी वह खुद अपनी विधानसभा क्षेत्र में जाकर पेयजल सप्लाई से संबंधित व्यवस्था को देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि ऊर्जा मंत्री कुछ भी बोलते हैं यदि कोई उनसे पलटवार में कुछ कह देगा तो वह खुद ही नाले में सफाई करने कूद जाएंगे।
READ MORE: भागीरथपुरा में सियासी घमासान: दूषित पानी के मुद्दे पर भाजपाई-कांग्रेसी आमने-सामने, जमकर हंगामा, एक दूसरे पर चली चप्पल, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को किया गिरफ्तार
दरअसल गंदे पानी की सप्लाई से सम्बंधित ग्वालियर में भी हजारों शिकायते नगर निगम और कलेक्टर की जनसुनवाई में आती रही है। वहीं इसी बीच इंदौर घटना ने सबको झकजोर दिया। यही वजह है कि सरकार ने जहां सख्त एक्शन लिया है, वहीं विपक्ष इस मामले को जमकर उछाल रहा है। ग्वालियर में भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में इंदौर जैसी घटना न हो इसको लेकर वे खुद मैदान में उतरे हुए हैं। वह जगह-जगह खुद विधानसभा भ्रमण कर रहे है।
READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांडः 30 साल पहले पानी हादसे के बाद निगम में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, पूर्व विधायक सत्तन बोले- सत्ता में बैठे नेताओं को जनता की भी सुनना चाहिए
उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कॉंग्रेस की नगर सरकार है, जिसकी वजह है व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है। अधिकारियों को भी निर्देश दिए है, ताकि आमजन को कोई परेशानी न आये। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के इस बयान पर कॉंग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में भी शायद कॉंग्रेस की नगर सरकार थी, इसलिए ये घटना हुई। ऊर्जा मंत्री कुछ भी बोलते रहते है,यदि उन्हें सच बोल दिया जाए तो वे खुद ही नाले में सफाई करने कूंद जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


