शब्बीर अहमद,भोपाल। आदिवासी जननायक के बलिदान दिवस पर एमपी में आदिवासियों पर सियासत शुरू हो गई है। शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ नेहरू परिवार का महिमा मंडन किया गया। बीजेपी की सरकार आने के बाद देश के बलिदानियों को याद किया जा रहा है। कांग्रेस ने नेहरु और इंदिरा गांधी तक इतिहास को सीमित किया। बीजेपी की सरकार के बाद सरकारों ने महापुरुषों को कृतज्ञता ज्ञापित करना शुरू किया। कमलनाथ बताएं कि 15 महीने के सरकार के दौरान शंकर शाह और रघुनाथ शाह को क्यों याद नहीं किया गया? मंत्री सारंग ने आरोप लगाया कि कमलनाथ मजबूरी में सिर्फ राजनीति के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं।
बीजेपी के आरोपों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है। कहा कि आदिवासी समाज के उप जातियों के संगठनों को पैसे देकर उकसाना चाहते है। आदिवासी समाज को आपस में बांटा जा रहा है।बीजेपी सरकार जातियों को बांटना चाहती है। पहले धर्म को बांटा अब जातियों को बांटने की प्लानिंग है। जनता को बीजेपी के इस बात को समझना होगा। सीएम शिवराज की किसी बात में सच्चाई नहीं है। इनकी बातों से सच्चाई बहुत दूर होती है। सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। आखिरी 11 महीने बचे है लूट सको तो लूट लो।
एमपी में बच्चियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं पर कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बीते तीन दिनों में मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ दुराचार के तीन प्रकरण सामने आ चुके हैं। पुलिस और कानून अव्यवस्था के कारण ऐसे लोगों की हिम्मत होती है। मध्यप्रदेश में अपराधियों को पुलिस दबा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक