शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की हॉट सीट खजुराहो लोकसभा से इंडिया गठबंधन को लगे झटके बाद प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। दरअसल, सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ता और बीजेपी संगठन मिलकर लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है।

कांग्रेस अब मामले को लेकर कोर्ट जाएगी

इसी का नतीजा इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस की सहमति के बाद सपा के उम्मीदवार के खिलाफ अधिकारियों से गठजोड़ कर चुनाव से बाहर करने की साजिश की गई। कुणाल चौधरी, पूर्व विधायक व मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि- फॉर्म जमा करने के बाद आरओ ने भी दस्तावेजों की जांच नहीं की। न ही लिखित में सुधार के निर्देश संबंधित नियमों का पालन किया गया। बीजेपी अब सत्ता, धन और बाहुबल के दबाव में लोकतंत्र का कत्ल करने में जुटी हुई है। कांग्रेस अब मामले को लेकर कोर्ट जाएगी। मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया है।

न्यायालय जाने का अधिकार सबको

प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र सिर्फ आरोप लगाना और आलोचना करना है। सिर्फ गलत आरोपों के रथ पर सवार होकर राजनीति करती है। बीजेपी ने यह भी कहा कि हमारे प्रत्याशी ने नहीं कहा था कि फार्म में सबसे जरूरी हस्ताक्षर न किए जाएं। एक राष्ट्रीय दल के नामांकन में ऐसी गलती उस पार्टी और प्रत्याशी के स्तर को दिखाता है। बीजेपी ने यह भी साफ किया कि संविधान में न्यायालय में जाने का अधिकार सबको मिला हुआ है। मामला पानी की तरफ साफ है। यह विपक्ष की लापरवाही का ही नतीजा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H