शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार राम मय हो गई है. आज राम वन पथ गमन के कामों का भूमिपूजन होगा. चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे. पीएम ‘चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव’ परियोजना का स्वदेश दर्शन 2.0 योजनांतर्गत शिलान्यास करेंगे. इधर राम पथ गमन पर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

राम पथ गमन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि बीजेपी जनता को राम के नाम पर छलने का काम करती है. इतने सालों से राम पथ गण प्रोजेक्ट को पूरा करने की याद सरकार को नहीं आई. उन्होंने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सीखे. तय डेडलाइन में राम पथ गमन का प्रोजेक्ट पूरा किया था.

हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ: कांग्रेस

मिथुन अहिरवार ने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के नजदीकी समय में अक्सर लोगों की भावनाओं से खेलने का काम करती है. बीजेपी इन प्रोजेक्ट को अधूरा रखना चाहती है. अगर समय रहते पूरा किया तो आगे भाजपा की राजनीति कैसे होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खाने के कुछ और, दिखाने दांत कुछ और हैं.

Read More: लोकसभा चुनाव 2024ः BSP के मैदान में उतरने से बिगड़ेगा BJP-कांग्रेस का सियासी गणित, MP के 29 सीटों पर चुनाव लड़ने से दोनों पार्टियों के कटेंगे वोट

बीजेपी का पलटवार

वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि देश-प्रदेश में बीजेपी ने संस्कृति और धार्मिक उत्थान का काम किया है. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण से लेकर बहुत सारे धार्मिक से जुड़े प्रोजेक्ट को पूरा किया. राम पथ गमन प्रोजेक्ट भी जल्द पूरा होगा.

Read More: लोकसभा चुनाव 2024ः MP BJP की बची 5 सीटों के नाम का जल्द ऐलान, इंदौर में ताई और भाई के बीच फंसा पेंच

कांग्रेस की स्थिति दीनहीन: BJP

दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस कांग्रेस की स्थिति दीनहीन है. ऐसे मामलों में कांग्रेस बयानबाजी ना करे. राम को नाम पर किसने क्या किया यह जनता के सामने है. छत्तीसगढ़ में भी जनता के सामने बोला गया झूठ था. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को घर का रास्ता दिखा दिया.

Read More: स्वदेश दर्शन 2.0 योजना: PM मोदी श्रीनगर से करेंगे वर्चुअल शुभारंभ, योजना में MP से चित्रकूट के साथ ग्वालियर को चुना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H