शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की चुनावी सियासत का सुर्ख लाल रंग धर्म के तड़के के बाद ही सामने आया और यह रंग आने वाले दिनों में और गहरा होने जा रहा है। दरअसल अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरा प्रदेश भी भगवा रंग से रंगा रहेगा। इसकी शुरुआत भी एक जनवरी से होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मध्य भारत प्रांत के हर घर में आदम दर्ज कराएगा। अक्षत के साथ भगवा झंडे लगाने का यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा।
विश्व हिंदू परिषद ने आह्वान भी किया है कि पूरे प्रदेश को भगवान श्री राम के साथ भगवा मय किया जाए। पूरे प्रदेश में महानगरों से लेकर गांव-गांव तक आयोजन भी किए जाएंगे। इसमें बीजेपी भी सक्रिय भूमिका में होगी। अब बात भगवा की हो तो प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ना लाजमी है। मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस के अनुषांगिक संगठन वीएचपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस बार भी चुनाव में धर्म का सहारा लिया लेकिन प्रदेश की जनता बीजेपी के दिखावे में नहीं फसी। और अब प्रदेश में ऐसे आयोजन के जरिए मिशन 2024 इलेक्शन की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी का धर्म और सनातन से कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी इस प्रकार के इवेंट करती है।
‘गाय को खोजकर लाओ, इतना हजार का इनाम पाओ…’ मालिक ने पूरे शहर में लगवाए 2 हजार पोस्टर
उधर कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी भी हमलावर नजर आई। बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि राम के नाम से कांग्रेस को आपत्ति है। यह राजनीति का नहीं बल्कि लोगों की आस्था का विषय है। कांग्रेस ने कभी राम नाम के साथ सनातन का साथ नहीं दिया। बीजेपी ने वीएचपी के आह्वान पर प्रदेश कई बड़े आयोजन की बात भी कही।
बता दें कि वीएचपी प्रचार प्रमुख जितेंद्र चौहान ने कहा था कि 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच हमारी टोली हर हिंदू सनातनी, हर हिंदू परिवार के पास पहुंचने वाली है। विश्व हिंदू परिषद् इस कार्यक्रम के जरिये हर मोहल्ले, गली में पीले चावल देने वाला है। जिसे लेकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक