शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली संकट और कोयले को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ आज सीएम शिवराज सिंह चौहन ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर कमलानाथ ने शिवराज सिंह पर झूठ बोलने का लगाया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैंने जो सवाल पूछे थे उसका कोई जवाब नहीं आया उल्टा आप झूठ बोल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेः बिजली संकट पर शिवराज सिंह ने पूर्व CM पर साधा निशाना, कहा- कोई घटना हो जाए तो कमलनाथ को आता है मजा
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”शिवराज जी, मुझे उम्मीद थी कि कोयला संकट, बिजली संकट पर आप मेरे पूछे सवालों के जवाब ज़रूर देंगे लेकिन आज भी आपने उनका जवाब तो नहीं दिया उल्टा आपने झूठ परोसते हुए कहा कि प्रदेश में कोयले का, बिजली का कोई संकट नहीं है.”
शिवराज जी, मुझे उम्मीद थी कि कोयला संकट ,बिजली संकट पर आप मेरे पूछे सवालों के जवाब ज़रूर देंगे लेकिन आज भी आपने उनका जवाब तो नही दिया उल्टा आपने झूठ परोसते हुए कहा कि प्रदेश में कोयले का , बिजली का कोई संकट नही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021
कमलनाथ ने आगे कहा कि ”प्रदेश में वर्तमान में कुल कितनी बिजली की मांग है और वर्तमान में कुल कितना उत्पादन हो रहा है और कहां-कहां से किस दर पर बिजली ली जा रही है, यह सच तो आपको पता ही होना चाहिए और आपको यह सच्चाई चिंतित जनता को बताना भी चाहिये. उसके बावजूद भी आप यह झूठ बोल रहे हैं कि प्रदेश में कोयले और बिजली का कोई संकट नहीं है तो, यह प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ मजाक व धोखा है.”
उसके बावजूद भी आप यह झूठ बोल रहे हैं कि प्रदेश में कोयले और बिजली का कोई संकट नहीं है तो यह प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ मजाक व धोखा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021
इसे भी पढ़ेः तन्खा के साथ एनपी प्रजापति भी बने रहेंगे स्टार प्रचारक, कांग्रेस कर रही दोनों सूचियां मान्य कराने को लेकर मंथन
बता दें कि आज सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी में बिजली संकट कहीं नहीं है. किसी तरह का संकट नहीं है और न ही आने देंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोई घटना हो जाए तो कमलनाथ को मजा आता है. बस उनको मौका मिल जाए. जब कोई संकट आता है, बाढ़ आती है तो वह खुश होते हैं.
इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक