राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोयले की कमी की वजह से पूरे देश में बिजली संकट बढ़ सकता है. कई जगहों पर बिजली की कटौती भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में भी कोयले की कमी से ब्लैक आउट की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पक्ष-विपक्ष के लगातार चले सियासी तीर के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का बिजली संकट पर बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ेः खाद पर सियासत: कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप, पूर्व मंत्री ने दी ये चुनौती

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी में बिजली संकट कहीं नहीं है. किसी तरह का संकट नहीं है और न ही आने देंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोई घटना हो जाए तो कमलनाथ को मजा आता है. बस उनको मौका मिल जाए. जब कोई संकट आता है, बाढ़ आती है तो वह खुश होते हैं.

इसे भी पढ़ेः विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर CM शिवराज का बड़ा बयान, कहा-  कांग्रेस ने राजमाता को मानसिक रोगियों के साथ रखा था

शिवराज सिंह ने कहा कि कहीं पानी के कारण कोयले की खदान पूरी क्षमता से काम नहीं करती तो फिर उनको मजा आता है. जनता के संकट से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जब जनता परेशान होती है, तब उनको आनंद आता है, वह कुछ नहीं करते सिर्फ ट्वीट करते हैं. जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जनता इस राजनीति को समझती है. दृष्टि ऐसी है कि कहीं कोई गड़बड़ दिख जाए. समस्या आती है तो समाधान के उपाय हम खोजते हैं.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो