राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती को सेवा दिवस की रुप में मना रही है. एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया सपरिवार सिंधिया राजवंश की छतरी पर पुष्पांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

दरअसल, BJP दफ्तर में विजयाराजे सिंधिया की जयंती मनाई जा रही है. जहां सीएम शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजमाता लोकमाता थीं. जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजमाता को मानसिक रोगियों के साथ रखा था. लेकिन वो डरी नहीं, लड़ीं और फिर लोकतंत्र की स्थापना की. पत्र में लिखी जो बातें नहीं करनी चाहिए वो नहीं करेंगे. जो करनी चाहिए वो करेंगे.

इसे भी पढ़ेः स्टार प्रचारकों की सूची से प्रजापति का नाम हटाने पर बोले तन्खा- मुझे जानकारी होती तो मना कर देता, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस में लोकतंत्र खत्म हो रहा

सीएम शिवराज सिंह ने संबोधन में राजमाता के एक पत्र का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि राजमाता का एक पत्र है कि सरकार कैसी चलनी चाहिए. पढ़कर लगा- कि ये मेरे लिए ही लिखी गई है. सरकार परिवार के लिए नहीं होती. सरकार जनता के लिए होती है. उन्होंने कहा कि राजमाता ने कैडर बेस्ट संगठन बनाने में सबसे प्रभावी काम किया. राजमाता की गाड़ी जहां से गुजरती थी, लोग गाड़ी के टायरों की रज माथे से लगा लेते थे.

इसे भी पढ़ेः शराबबंदी पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोली- अगले साल जनवरी से तेज करुंगी अभियान

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बड़े घराने की होने के बाद भी हर कार्यकर्ता से जुड़ जाती थीं. एक समय विदिशा में नाले में राजमाता की गाड़ी फंस गई थी. तो दूसरी साधारण गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम चली गई थीं. वो चाहती थीं तो कब की मुख्यमंत्री बन जाती, लेकिन उन्हें पद की चाह नहीं थी. अटलजी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का भी आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में गैंगरेपः दोस्त ने ही तीन लोगों के साथ मिलकर किया रेप, फोन पर हुई दोस्ती के बाद युवक से मिलने पहुंची थी युवती

बता दें कि बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजिल भी दी गई. सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा के साथ महिला कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आतंकियों से जूझते हुए जवानों ने बलिदान दिया है. पहले भी आतंकियों को देश ने नेस्तनाबूद किया है. ये आतंकी भी नहीं बचेंगे. आतंकवाद समाप्त हो रहा है. इससे पहले ये कायराना हरकत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो