राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। स्टार प्रचारकों की सूची से एनपी प्रजापति का नाम हटाने के मामले में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का नाम हटाने को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और इसे अंतर्कलह बताया है। अब मामले में विवेक तन्खा का बयान सामने आया है। तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे मालूम होता कि प्रजापति का नाम हटाकर मेरा नाम शामिल किया जा रहा है तो मैं मना कर देता। हम साथ में प्रचार करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो

विवेक तन्खा ने कहा, “स्टार प्रचारक की सूची इलेक्शन क़ानून की व्यवस्था है। मुझे पता होता की प्रजापति जी का नाम की जगह मेरे नाम सम्मिलित किया जा रहा है तो मै पूरे विनम्रतापूर्वक माना कर देता।आज भी कर दे तो मुझे आपत्ति नहीं। प्रचार हम सब करेंगे। होगा तो साथ करेंगे।”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस का अंतर्द्वंद और अंतरकलह है। कांग्रेस को राजनैतिक दल कहा जाता था। कांग्रेस अस्तित्व खोती जा रही है। कांग्रेस में लोकतंत्र खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़ें ः शर्मनाकः इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा परिवार, डॉक्टर करते रहे रेफर पर रेफर और कुपोषित आदिवासी बच्ची की हुई मौत