अमृताशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ के बर्थडे केक कटिंग पर सियासी बवाल मच गया है। केक की डिजाइन को लेकर कमलनाथ पर बीजेपी हमलावर हुई है। बीजेपी ने कहा कि केक का शेप एक मंदिर की तरह है, जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा हुआ है।

बीजेपी ने इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ को आड़ोहाथ लिया है। सीएम ने कहा कि हनुमान जी की फोटो लगा केक काटना उनका और सनातन परंपराओं का अपमान है।बोले कि कमलनाथ हनुमान भक्त नहीं बल्कि बगुला भक्त हैं। कांग्रेस और कमलनाथ का एक ही काम और वह है मुंह में राम बगल में छुरी।

Read More: सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत आज जबलपुर आएंगेः भारत जोड़ो उप पदयात्रा का आज शहर प्रवेश, पूर्व बिशप का एक और कारनामा उजागर

केक पर कटे सियासी बवाल पर बीजेपी का डबल हमला। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बड़ी बात कही है। बोले कि कमलनाथ द्वारा केक पर मंदिर की प्रतिकृति बनाकर उसके टुकड़े-टुकड़े करना महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी की याद दिलाता है।

Read More: Crime Patrol देखकर बनाई चोरी की योजना: अपनी ही मौसी का जेवर और नगदी किया पार, इधर छिंदवाड़ा में दो दिन में 4 शव मिलने से फैली सनसनी

Read More: एमपी मार्निंग न्यूजः सीएम शिवराज पेसा जागरुकता सम्मेलन में होंगे शामिल,भाजपा के कोषाध्यक्षों की बैठक, मुंबई की मॉर्निंग फ्लाइट कैंसिल, राजधानी के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली कटौती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus