इन्द्रपाल सिंह इटारसी/शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्यप्रदेश के इटारसी में एक महिला क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी ही मौसी के जेवर और नगदी चुराने की योजना बनाई और पुलिस को लूट की घटना बता दी। हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इधर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिन में 4 शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी है।

क्राइम पेट्रोल देख महिला ने बनाई चोरी की योजना, अपने ही मौसी के जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ

इटारसी में एक महिला क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी ही मौसी के जेवरों और नगदी को चुराने की योजना बनाई और पुलिस को लूट की घटना बताई, लेकिन इटारसी पुलिस ने अपनी सूझबूझ से महज 6 घंटे में ही मामले का खुलासा कर महिला के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी।

बलात्कार के आरोपी को सश्रम कारावास: नाबालिग का अपहरण कर किया था दुष्कर्म, 10 साल की कैद और एक हजार का लगाया जुर्माना

पुरानी इटारसी स्थित कबाड़ मोहल्ले निवासी महिला पूजा निकम को जब अपनी मौसी संध्या सोनी की संपत्ति में हिस्सा नहीं मिला तो पूजा ने क्राइम पेट्रोल पर लूट की घटना को देखकर योजना बनाई। पूजा ने अपनी मौसी संध्या सोनी के पुस्तैनी जेवरों और नगदी पर हाथ साफ कर घटना को लूट जैसे अंजाम दिया। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की गहन विवेचना की तब इस मामले का खुलासा हुआ।

पूजा ने अपनी ही मौसी के 5 लाख के जेवरों और 70 हजार रुपये की लूट की कहानी गड़ी और जेवरों को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिया। इटारसी पुलिस की तत्परता से मामले में संज्ञान लेकर खुलासा किया।

अधिवक्ता पर छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला: वकील ने उल्टा महिला पर लगाया आरोप, FIR को बताया गलत, ऑडियो क्लिप शेयर कर लगाई न्याय गुहार

आरोपी महिला पूजा निकम ने पुलिस को लूट की घटना को बताने के लिये अपने एक 9 वर्ष और 4 वर्ष के बच्चे को ट्रेनिंग भी कुछ घंटों में दे डाली। जब पुलिस ने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि दो युवक रात में घर आये थे और मम्मी और हमारे गले पर चाकू रखकर जेवर और नगदी ले गये। पुलिस को इस घटना पर संदेह हुआ तो महिला से पूछताछ की। तब जाकर महिला ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अब पुलिस महिला पर झूठी लूट की घटना और पुलिस को गुमराह करने की कार्रवाई में जुट गई है।

पांढुर्णा में हत्या कर कुएं में फेंका युवक का शव, इधर किसान ने लगाई फांसी

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिन में 4 शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जहां एक ओर पांढुर्णा के ग्राम नीलकंठ में 30 वर्षीय राजू पिलाजी उइके की गांव के कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर युवक के हत्या की जांच कर रही है।

वहीं दूसरी घटना पांढुर्णा नगर के वसई वार्ड निवासी किसान देवानंद (33 वर्ष) पिता मनोहर धुर्वे ने अपने ही घर फांसी लगा ली। पुलिस ने घर के छत की बल्ली से लटका फंदे पर झूलता हुआ शव नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus