दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मिठाई की दुकान को लेकर बवाल मच गया है। बवाल इस दुकान के नाम पर हो रहा है।
दरअसल शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर और राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने मुंबई की मशहूर स्वीट शाप कराची स्वीट्स के मालिक को दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटाने की चेतावनी दे दी। ये मामला सोशल मीडिया पर उछल गया। इसके बाद कराची स्वीट्स के मालिक ने दुकान के नाम को पेपर से ढक दिया है। वहीं अब इस मामले में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कराची स्वीट्स का नाम हटाने का विरोध कर दिया। संजय राउत ने कहा कि दुकान के मालिक का पाकिस्तान से कुछ लेना देना नहीं है, इसलिए दुकान का नाम बदलने की मांग सही नहीं है।
गौरतलब है कि शिवसेना के दबंग नेता नितिन नंदगांवकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कराची स्वीट्स शॉप के मालिक को दुकान के नाम से ‘कराची’ शब्द हटाने को कह रहे हैं। बांद्रा वेस्ट स्थित कराची स्वीट्स के मालिक को धमकी देते हुए नंदगांवकर ने कहा था कि उन्हें दुकान का नाम बदलना ही होगा। नंदगांवकर ने कहा था, ‘कराची नाम पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है और यह मुंबई में इस्तेमाल नहीं होगा। पाकिस्तान आतंकियों से भरा देश है।’ उन्होंने कहा कि वह उन्हें समय देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें जल्द से जल्द नाम बदलना होगा। उधर दुकान ने मालिक का कहना है कि उनके परिवार में यह नाम इसलिए रखा क्योंकि उनके पूर्वज कराची से थे। अब विपक्षी दलों ने शिव सेना नेता की हरकत पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।