रायपुर। प्रति माह अरबों रुपयों का व्यापार करने वाले पंडरी कपड़ा मार्केट में पार्किंग की समस्या अब तक नही सुलझ पाई. हर बार की तरह मंगलवार को भी निगम अमले ने अवैध कब्जे वाली 40 दुकानों पर कार्रवाई कर उसे सील तो कर दिया. लेकिन हमेशा की तरह निगम की यह कोशिश एक बार फिर राजनीति की भेंट चढ़ गई. आखिरकार पोलिटिकल प्रेशर के कारण निगम अधिकारियों ने कुछ नियमों का हवाला देते हुए उन्हें पूर्ण करने के बाद सभी दुकानों के सील खोलने का आश्वासन व्यापारियों को दिया गया है.
दअरसल निगम अमले ने पंडरी कपड़ा मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने और नियम विरुद्ध खुली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 40 दुकानों को सील कर दिया. जिंसके बाद व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा हो भी क्यों न दीवाली का त्योहार ही इनके लिए सबसे बड़ा कमाई का जरिया होता है. लेकिन इसके ठीक पहले निगम ने यह तालाबंदी कर दी. ऐसे में सबसे पहले बीजेपी के विधायक श्रीचंद सुंदरानी मौके पर पहुंचे और निगम कर्मचारियों को कार्रवाई रोकने को कहा.
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी वहां के व्यापारियों की मांग को जायज़ बताया. हालांकि दिनभर की मशक्कत और बैठकों के बाद बीच का रास्ता निकल ही गया. निगम ने उन सभी 40 व्यापारियों को 30 अक्टूबर तक की मोहलत देते हुए कुछ दस्तावेज़ जमा करने की बात कही है.
बताया यह भी जा रहा है कि सड़कों की ओर खोली गई दुकानों के दरवाजे को बंद करने और 9 अवैध दुकानों को स्वतः खाली करने की बात भी कही गई है. लेकिन देखना होगा कि आम लोगों को होने वाली पार्किंग की समस्या को किस तरह से और कब तक सुलझाया जाएगा.