आरिफ शेख, श्योपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कल्याण सिंह रावत ने रविवार की शाम प्रेसवार्ता में विजयपुर के कांग्रेस नेता पर लोगों को डराने धमकाने के लिए चुनाव में डकैत बनने के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि, विजयपुर से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता रामनिवास रावत अपने गांव का विकास तक नहीं कर पाए, उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है। अब तक वह लोगों को डरा धमका कर वोट हासिल करते आए हैं लेकिन, अब प्रदेश में शिवराज का राज है। डकैत और बदमाशों से अब किसी को भी डरने की जरूरत नहीं हैं।
डॉ कल्याण सिंह रावत ने बताया कि, वह सन 1986 से आरएसएस में सक्रिय सदस्य हैं, वह शिक्षा में पीएचडी किए हुए हैं, राजस्थान के कॉलेज में प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुए हैं। अब पिछले सालभर से अपने विजयपुर क्षेत्र के गांव-गांव में घूम कर लोगों की समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विजयपुर के नेता धर्मस्थलों और सीधे-साधे लोगों की जमीनों पर कब्जे करके, लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा कर और डकैत बदमाशों से उन्हें डरा धमका कर अपनी राजनीति करते आ रहे हैं। शिव के राज में उनके इस तरह के कार्य तो अब बंद हो ही जाएंगे क्योंकि, चंबल से डकैतों का नामों निशान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिटा दिया है।
उन्होंने पार्टी द्वारा विजयपुर क्षेत्र में किए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि, विजयपुर नगर की दो लाइन सड़क हो, सामुदायिक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर दूसरी सुविधाएं हो, चेंटीखेड़ा दम हो या फिर दूसरी अच्छी सड़क और व्यवस्थाएं हो, सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। विजयपुर इलाके का दुर्भाग्य रहा है कि, पहले वहां कांग्रेस के कार्यकाल में गड्ढे वाली सड़के हुआ करती थी और ग्रामीण बिजली- पानी के लिए तरसते थे। अब ऐसा नहीं है सभी गांवों में बिजली और नल जल योजनाएं लगाकर सरकार ने लोगों को पर्याप्त बिजली और घर घर पानी पहुंचाया है। मीडिया के सामने उन्होंने अपने टिकट की दावेदारी भी की है। उनका कहना है कि पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो विजयपुर में अच्छे मतों से जीत हासिल करेंगे। अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तब भी पार्टी के कार्यकर्ता की हैसियत से क्षेत्र में सक्रिय रहकर काम करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक