भुवनेश्वर। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब सीएम नवीन पटनायक ने चिट्ठी पॉलीटिक्स शुरू की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी पोस्ट की है और लोगों से ओडिशा को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का आह्वान किया है.
पटनायक ने लिखा है, हमारे प्रदेश का भविष्य उज्जवल है. 2036 तक हमारा अपना प्रिय राज्य 100वीं सालगिरह मनाएगा. इस समय तक ओडिशा को हर क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य बनाना है. इसके लिए हम मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
अगले कुछ महीने में राज्य के लोग देश की राजनीति में एक नया इतिहास बनाने जा रहे हैं. साढ़े चार करोड़ लोग मेरे परिवार हैं. सभी के सुख, दुख, सुविधा एवं असुविधा में मैं सबके साथ हूं. मेरे ऊपर आपका विश्वास और मजबूत होने के साथ काम करने की प्रेरणा देता है.
सीएम ने लिखा है कि आगामी 10 वर्ष ओडिशा के भविष्य के लिए निर्णायक होगा. हम सब मिलकर एक सशक्त, समृद्ध एवं विकसित ओडिशा बनाएंगे. आज का समय एवं आगामी दशक युवा समाज के लिए है. विकास की डोरी युवा समाज के हाथ में है.
हमारे युवा वर्ग के लिए गुणात्मक शिक्षा एवं व्यापक नियुक्त सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. राज्य का युवा समाज नया ओडिशा बनाएगा. विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर ओडिशा सभी के लिए मार्गदर्शक बनेगा.
फाइव टी मंत्र ने ओडिशा को दी नई दिशा
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले पांच साल में फाइव टी मंत्र ने ओडिशा को नई दिशा दी है. वर्तमान समय में पूरे राज्य में बड़ा बदलाव हुआ है. इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजना की सफलता एवं राज्य के आधारभूमि विकास के संदर्भ में भी मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक