अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली संविदा कर्मचारी (contract electricity workers) और लैब टेक्नीशियंस (lab technicians) विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल (Strike) पर है। दोनों विभाग के कर्मचारियों की मांगों और हड़ताल का समर्थन (MP Congress) कांग्रेस ने किया है। मामले में पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (PCC Chief and former CM Kamal Nath)ने सरकार (Government) को पत्र लिखा है।
लिखा है कि सरकार कर्मचारियों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। हड़ताल से जनता को परेशानी होगी। सरकार सभी श्रेणी में कार्यरत विद्युतकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल निर्णय ले। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।
इसी तरह लैब टेक्नीशियन के समर्थन में भी कमलनाथ उतरे हैं। उन्होंने सरकार से समस्या हल करने की अपील की है। न्यायपूर्ण समस्या का समाधान निकालें जिससे जनता और लैब टेक्नीशियन दोनों की समस्या का हल निकल सके।कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा है कि- प्रदेश में लैब टेक्नीशियन पिछले 10 दिन से हड़ताल पर हैं, इससे सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच का कार्य अवरुद्ध हो रहा है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि लैब टेक्नीशियन की मांगों पर विचार करें और न्यायपूर्ण समाधान निकालें ताकि प्रदेश की जनता और लैब टेक्नीशियन दोनों की समस्याओं का हल हो सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक