अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (CM Shivraj Singh Chouhan and former CM and PCC chief Kamal Nath) के बीच प्रश्नोत्तर (question and answer) लगातार जारी है।सीएम शिवराज ने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress) की झूठ को लगातार उजागर करने का अभियान (campaign) चला रह हूँ। अपने आप सिद्ध होता है क्योंकि विभावरी नहीं देते। इधर उधर की बात करते है कोई टीम (Team) बिठा कर रखी है। जनता साफ जाने कांग्रेस ने कितना झूठ (lies) पहले बोला है, उसको उजागर करना है।
सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा सवाल? कहा कि- मेरा खेत मेरा तालाब योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल योजना को बनाए रखने के लिए रियायती ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था। लेकिन किसी को रियायती ब्याज दरों पर ऋण नहीं दिया गया। सीएम ने पूछा आपके वादे का क्या हुआ कमलनाथ जी।
प्रश्नोत्तर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सवाल पर कमलनाथ ने सवाल पूछा है। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि- मध्यप्रदेश की जनता जब खेत का सवाल करती है तो आप खलिहान की बात करने लगते हैं। शिवराज जी सवालों से भागिये मत। आपने किसानों से वादा किया था कि “मंडियों में कृषकों को फसल विक्रय मूल्य की 25% तक की राशि को नगद भुगतान के रूप में देने आवश्यक कदम उठाएंगे।” यह कदम क्यों नहीं उठे, आपके हाथ किसने बांध रखे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus