शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिश 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में नेताओं के पार्टी बदलने का दौर भी जारी है। कोई बीजेपी से कांग्रेस में तो कोई कांग्रेस से बीजेपी में आ-जा रहे हैं। इसी कड़ी में दो बार के बीजेपी से विधायक गिरिजाशंकर शर्मा भी कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। उनके इस कदम से नर्मदापुरम संभाग में सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा। आज पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए। गिरिजाशंकर होशंगाबाद विधानसभा से दो बार के विधायक है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उसे पार्टी की सदस्यता दिलाई। गिरिजाशंकर ने बीजेपी पर सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कुछ दिन पूर्व ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। गिरिजाशंकर होशंगाबाद से बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा के भाई हैं। ऐसी भी संभावना है कि गिरिजाशंकर होशंगाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

Read more- पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ के खिलाफ खोला मोर्चाः सुशीला ने CMO पूजा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, उपाध्यक्ष और पार्षदों के साथ बैठी धरने पर

कांग्रेस में शामिल होने के बाद गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि- जब बीजेपी में दरी बिछाने वाला नहीं होता तब से जुड़ा था। बीजेपी में वफादारी को कोई अहमियत नहीं है, वहां अब चाटुकारों को महत्व दिया जाता है। अब ये सरकार नहीं रहने वाली, ये पटरी से उतर चुकी है। नर्मदापुरम जिले में हम सब मिलकर परिणाम वहां का बदल देंगे।

कहा कि- 2018 में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कांग्रेस पार्टी को कमलनाथ ने जीत दिलाई थी। बरसों भारतीय जनता पार्टी का काम किया जब वहां दरी बिछाने वाले भी नहीं होते थे मंच बनाने वाले भी नहीं होते थे तब से कम किया। लेकिन बीते 10 सालों से पटरी से भाजपा उतर गई है। बीजेपी ने लोकतंत्र को तोड़ दिया है। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को रोका जाए इसलिए कांग्रेस में शामिल हुआ। अबकी बार बनने वाली कांग्रेस सरकार स्थिर होगी।

Read more- MP में दल बदल जारीः बीजेपी नेता और आईडीआई के पूर्व उपाध्यक्ष ललित पोरवाल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus