अमृतांशी जोशी, भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज नामांकन भरेंगे। उके नामांकन के लिए एमपी के 12 विधायक प्रस्तावक बनेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह समेत 12 विधायक दिल्ली पहुंचे है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश के बाद नेता प्रतिपक्ष ने 12 विधायकों का चयन किया है। प्रस्तावक बनने वाले विधायकों में हिना कावरे, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, लाखन सिंह यादव, आलोक चतुर्वेदी, आरिफ मसूद, कांतिलाल भूरिया, रामलाल मालवीय, सुरेंद्र सिंह बघेल, विपिन वानखेड़े कमलेश्वर पटेल, गोविंद सिंह शामिल है। पूर्व सीएम कमलनाथ भी 12 बजे दिल्ली रवाना हो सकते है। वे दिग्विजय सिंह के नामांकन में शामिल हो सकते है।

दिग्विजय सिंह ने नॉमिनेशन फाइल करने से पहले ट्वीट किया है। लिखा- वर्ष 2017 में आज ही के दिन 30 सितंबर को हमने नर्मदा जी की 3200 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा शुरू की थी। तब से हमेशा नर्मदा जी की कृपा हम पर बनी रहती है। वे सिर्फ नदी नहीं हैं कई राज्यों की जीवन रेखा हैं। अपने जल का समान रूप से भागी बनाकर सब पर कृपा बनाये रखें यही प्रार्थना है।