कुमार इंदर, जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और हिंदू संगठनों के खिलाफ मुखर रहने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएफआई के समर्थन में केरल में प्रदर्शन मामले में चुप्पी साध ली। जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों से किनारा कर लिया।

उन्होंने कहा कि RSS मुसलमानों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। मुसलमान 10-10 बच्चे पैदा करते और 4-4 पत्नियां रखते है, यह RSS का झूठा प्रचार है। RSS के इस बयान को मैं खारिज करता हूं। मैं दावा करता हूं कि, मुसलमान की जनसंख्या 18% से ज्यादा नहीं हो सकती। मुस्लमान की आबादी बढ़ने के बजाए घटी है। कहा कि RSS अन रजिस्टर्ड बॉडी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कई सालों से चला आ रहा दुष्प्रचार खत्म कर दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को लोगों का अपार श्रेय मिल रहा है। इस यात्रा के दौरान राहुल तमाम टेलीगेशन से मिल रहे हैं। नवंबर के आखिरी में यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी।
भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से शुरू होगी।

प्रदेश के तमाम जिलों में करीब 800 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा होगी। मध्यप्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल करीब 16 दिन रहेंगे। मीडिया से चर्चा में PFI के समर्थन में केरल में प्रदर्शन मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने चुप्पी साध ली। कहा मीडिया जो बात मुझसे बुलवाना चाहती है मैं कभी नहीं बोलूंगा। कहा मुझे पता है वास्तविक स्थिति। सवाल से तिलमिलाए उन्होंने मीडिया को ही नसीहत दे डाली। कहा आप केरल नहीं गए थे मैं केरल गया था।

40 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी जब्तः गोदाम में स्टोर करके रखी गई थी 270 किलो लड़की, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक राजस्थान का

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus