प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। देश सहित मध्यप्रदेश में हिजाब के मुद्दे पर सियासत जारी है। हिजाब के विवाद में अब सज्जन सिंह वर्मा के ट्वीट के बाद उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा जॉब देने की बजाय हिजाब के मुद्दे में उलझा रही हैं भाजपा सरकार। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को नए मुद्दों का बिच्छू बताया है।
देवास पहुंचे वर्मा ने मीडिया के सामने कहा कि जब भी कोई गहरा मसला देश में आता है तो भारतीय जनता पार्टी नई नौटंकी लाती है और अपने बिच्छू बाजार में छोड़ देती है। बात करें इंदर परमार की तो वह भी अपने बयान से पलट गए है।

बयान बाजी पर सज्जन सिंह वर्मा बोले इस समय भारत का जवान आंदोलित है, वो पीएम के फ्रॉड को समझ गए हंै कि यह हमें जॉब (रोजगार) नहीं देंगे। देश में जॉब नहीं मिल रहा है, तो एक ना एक बात ऐसी उछालते है। अब हिजाब का मामला उछाल कर बेरोजगारी के मुद्दे से युवाओं को भटकाना चाहती है केंद्र सरकार। मतलब मामला उछाल दिया आपने, अब ये बहस चलती रहे, जॉब गायब हो जाये हिजाब चलता रहे। इस तरह की बातों से देश को क्लोरोफार्म देना चाहते है नरेंद्र मोदी, वे ध्यान भटकाने का काम करते है।

उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का सेक्युलर और धर्म निरपेक्ष देश है। आप उसकी आत्मा को जख्मी कर नए नए निर्णय देश की जनता पर थोप रहे हो, ये अन्याय है। मैं इसपर कुछ नहीं कहूंगा। जो पहले से होता आ रहा है। किसी भाई बहन को तकलीफ हुई क्या? किसी को तकलीफ नहीं हुई सिर्फ बीजेपी के बिच्छुओं को तकलीफ हो रही है।

23 को भिंड में कमलनाथ की सभा
एनके भटेले,भिंड। भाजपा की जन विरोधी नीतियों और आने वाले 2023 के चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 23 फरवरी को भिंड पहुंचकर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। आज पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, डॉ राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास विकास के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। अब वह नौटंकी पर उतारू है। गरीबों के घर खाना खाने की नौटंकी से क्या गरीबों का विकास हो जाता है। शहरों के नाम बदलने पर कहा कि अगर नाम बदलने से ही देश का विकास होता या लोगों का विकास होता तो वह अपने बच्चों का पैदा होते ही किसी का थानेदार तो किसी का वकील और अधिकारियों के नाम पर नाम रख लेते। युवा शक्ति को पहचानते हुए कमलनाथ ने भी युवाओं को जोडऩे के लिए आम सभा आयोजित की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus