सुधीर दंडोतिया/ शब्बीर अहमद, भोपाल। ज्ञानगंगा स्कूल में मासूम से रेप मामले में सियासत तेज हो गई है। घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- भोपाल के एक स्कूल में छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना दिल दहला देने वाली है। अभी कुछ दिन पहले ही जोबट में भी छोटी बच्ची के साथ दुष्कृत्य का मामला सामने आया था।

कमलनाथ ने आगे लिखा कि प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही इस तरह की ज़्यादती सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि मध्य प्रदेश की सरकार बेटियों को सुरक्षा देने और अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड देने की जगह उन लोगों पर कार्रवाई करती है जो पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं। जोबट में पीड़ित परिवार से मिलने गये कांग्रेस नेताओं पर मुक़दमा दर्ज करना यही दिखाता है।

हाई प्रोफाइल स्कूल में मासूम से दुष्कर्म: ओनर और हॉस्टल वार्डन ने नशीली दवा खिलाकर किया रेप, दर्द और ब्लीडिंग से परेशान बच्ची ने फोन पर मां को बताई आपबीती

दोषियों को सख्त कार्रवाई की मांग

कमलनाथ ने लिखा ‘मैं सरकार से मांग करता हूं कि आप बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को राजनैतिक बदले का औजार बनाने के बजाय, क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने पर ध्यान दीजिए। मैं मांग करता हूं कि भोपाल की घटना में पूरी ईमानदारी से जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।’

जीतू पटवारी ने भी सरकार को घेरा

घटना को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सरकार को घेरा है। जीतू पटवारी ने कहा कि आदरणीय गृहमंत्री जी, आदरणीय मुख्यमंत्री जी,अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा नेताओं ने झाबुआ के जोबट में रेप किया। मैं उसके परिवार से मिलकर आया मुझ पर आपकी सरकार ने FIR कर दी। भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। क्या आप जागोगे।

आप कैसे मुस्कुरा लेते हो…

यह व्यवहार सरकार का है। कृपया कर मुख्यमंत्री चुल्लू भर पानी में डूब मरो। आप मुख्यमंत्री हो, आप गृहमंत्री भी हो, ऐसे मामले होने के बाद भी आप कैसे मुस्कुरा लेते हो। रोज भाषण देते हो, कहते हो, बजाओ ताली। 30 साल में सबसे ज्यादा अगर कहीं क्राइम हो रहा है तो वह मध्य प्रदेश में हो रहा है। 2 लाख बहने यहां से गायब हो गई। रोज 17 बलात्कार हो रहे हैं।

Bhopal Boarding School Rape Case: FIR के बाद पुलिस की स्कूल पर कार्रवाई, CCTV फुटेज जब्त, डायरेक्टर ने आरोपों को बताया झूठा

महिलाओं से जुड़े क्राइम के मामले में MP नंबर वन

कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार छेड़छाड़ और ज्यादती के मामलों में मध्य प्रदेश नंबर वन है। झाबुआ में जो घटना हुई उसके तार भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदारों से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते घटना पर आज तक उस तरह से संज्ञान नहीं लिया गया।

आरोपी को बताया मंत्री का बिजनेस पार्टनर

भोपाल की घटना मुख्यमंत्री और शासन की नाक के नीचे हुई है। मुकेश नायक ने मामले के आरोपी को बीजेपी सरकार के मंत्री का बिजनस पार्टनर बताया है। मुकेश नायक ने कहा कि घटना की सूक्ष्म जांच होना चाहिए। जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो। दोषी को कठोर दंड दिया जाए।

BREAKING: ज्ञानगंगा स्कूल में दुष्कर्म का मामला, CM मोहन ने दिए SIT जांच के निर्देश

सीएम मोहन ने दिए SIT जांच के निर्देश

राजधानी भोपाल के ज्ञानगंगा स्कूल में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने SIT जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन ने कहा कि SIT गठित कर मामले की जांच की जाए। वहीं ज्ञानगंगा स्कूल रेप मामले में डीसीपी श्रध्दा तिवारी ने पुष्टि की है कि बच्ची से सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है। मेडिकल जांच के आधार पर FIR दर्ज की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H