शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार ने अपनी पत्नी नेहा परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 8 दिन पहले 5 दिसंबर को ही मनोज परमार के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने उनकी कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद से वे परेशान थे। वहीं दंपत्ति के सुसाइड मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो जारी कर बयान जारी किया है।
सलूजा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सलूजा ने कहा कि कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा परमार के सुसाइड करने की घटना निश्चित ही दुखद है, लेकिन इसको लेकर अब कांग्रेस राजनीति कर रही है। दिग्विजय सिंह का इस पर ट्वीट आ चुका है, जीतू पटवारी मौके पर जा चुके हैं, तमाम तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। सबसे शर्म की बात तो यह है कि इस पर घृणित राजनीति कर रहे हैं। सलूजा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बता रहे हैं कि मनोज परमार कांग्रेस का समर्थक था, उनके ऊपर भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था।
READ MORE: ED, कारोबारी और 6 पन्नों का सुसाइड नोट: ‘उधार लिए 10 लाख ले गए’, राहुल गांधी से बच्चों को संभालने का किया निवेदन; ईडी अधिकारी ने कहा था- BJP में होते तो केस न होता
भाजपा प्रवक्ता सलूजा ने कहा कि मनोज परमार वह शख्स है, जिस पर वर्ष 2017 में 420 का आरोप लगा था और इस पर उन्हें 7 साल की सजा भी हुई थी और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है। मनोज परमार के बच्चे पैसे की गुल्लक भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को देते हैं और कांग्रेस के नेता उन्हें मिलवाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र क्या है, इसे समझ आता है गुल्लक की आड़ में भ्रष्टाचार खेला जा रहा था। 420 से कमाए करोड़ों रुपए क्या कांग्रेस नेताओं को मिल रहे थे ? कांग्रेस के नेता जो आरोप लगा रहे हैं की बीजेपी ने परमार परिवार पर पार्टी ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया तो उसके सबूत दें। सलूजा ने कहा कि कांग्रेस ऐसे अपराधियों को अपने साथ रख सकती है, बीजेपी में इसकी कोई जगह नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक