शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में करीब साढ़े पांच लाख सरकारी कर्मचारी आज सामूहिक हड़ताल पर थे. अब इस पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी सरकार में कर्मचारी परेशान हैं. सरकारी मनमानी करने में लगी है. उन्होंने कर्मचारियों की सभी मांगों को जायज बताया है. कांग्रेस के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए बताया कि कर्मचारी कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है. कर्मचारी विरोधी कांग्रेस रही है.

दरअसल एमपी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और 6 संगठनों के संयुक्त मंच अपनी 39 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. प्रदेश के सभी न्यायालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय, सभी कोषालय, पंजीयन कार्यालय कर्मचारी हड़ताल पर उतरे है. हड़ताल के चलते प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई रजिस्ट्री समेत अन्य काम नहीं होंगे. क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, भत्ता सबंधित अन्य कई मांग शामिल हैं.

कटंगी और पौंडी बनेंगे तहसील: पाटन हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में किया जाएगा अपग्रेड, CM शिवराज ने बहन-बेटियों को दिए सरकार चलाने के सूत्र

कांग्रेस का आरोप

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी सरकार में कर्मचारी परेशान हैं. सरकार मनमानी करने में लगी है. कर्मचारियों की सभी मांगे जायज हैं. कांग्रेस का कर्मचारियों की मांगों पर पूरा समर्थन है. कर्मचारियों के आंदोलन में कंधा से कंधा मिलाकर कांग्रेस खड़ी है. चुनाव से पहले सरकार कर्मचारियों की मांग पूरी करें. टीए, डीए से लेकर वेतन विसंगति और क्रमन्नति पदोन्नति के मामलों पर सरकार नाकाम है..

सरकारी कर्मचारियों ने MP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा: साढ़े 5 लाख कर्मचारी हड़ताल पर, वाहनों के पहिए थमे, दफ्तरों में लटके ताले, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

बीजेपी का पलटवार

पीसी शर्मा के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कर्मचारी कल्याण के लिए सरकार काम कर रही है. कांग्रेस कर्मचारी विरोधी रही है. कांग्रेस 2003 के सत्ता परिवर्तन को याद करें. सरकारी कर्मचारियों ने कांग्रेस सरकार को आईना दिखाया था. भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के सम्मान को बढ़ाया है. झूठ, छल और कपट की राजनीति कांग्रेस करती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus