शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में टॉपर्स बच्चों को आज एक तरफ जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ई-स्कूटी की चाबी सौंप रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार को देर आए दुरुस्त आए कह सकते हैं।
READ MORE: जन के बीच ‘जननायक’: CM डॉ. मोहन ने प्लेन छोड़ ट्रेन से किया सफर, टिकट कटाई, यात्रियों के साथ ली सेल्फी, बच्चों की खिलाई टॉफी
सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही थी, जिसे विपक्ष ने जगाने का काम किया है। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या पूरा पैसा लाड़ली बहनों को दिया जा रहा था ? मेधावी विद्यार्थियों के लिए सरकार क्या कर रही थी? उन्होंने कहा कि लैपटॉप वितरण की बात सरकार नहीं कर रही है।
किसान संघ के प्रदर्शन पर बोले उमंग सिंघार
किसान संघ के प्रदर्शन पर उमंग सिंघार ने कहा कि एक साल से आपकी सरकार है। एक साल से क्या कर रहे थे, यह आरएसएस का संगठन है। यह भाजपा के पर्चे बांटने वाले लोग हैं। 2700 गेहूं, 3100 धान के देने की बात करते थे,अगर वाकई ईमानदारी से काम करते हैं तो आज ही सीएम से घोषणा करवाएं।
दिल्ली के चुनाव में परिणाम पॉजिटिव आएंगे, भाजपा के खिलाफ आएंगे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिल्ली के चुनाव में परिणाम को लेकर कहा कि नतीजे पॉजिटिव आएंगे, भाजपा के खिलाफ आएंगे। पीएम मोदी डुबकी लगाएं, लेकिन साथ में किसानों, युवाओं की चिंता भी करें।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर साधा निशाना
सिंघार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या मध्यप्रदेश इन्वेस्टर मीट से आर्थिक रूप से एमपी मजबूत बनेगा ? जनता के करोड़ों रुपए खर्च हो जाएंगे, सरकार बताए कितने रोजगार मिलेंगे। कुंभ में मध्यप्रदेश के लापता हुए लोगों पर उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, सबकी चिंता करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें