राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ से लोगों की जिंदगियां अस्त व्यस्त हो गई है. इसी बीच आपदा को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस में सियासीवार शुरु हो गया है. कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन को घेरते हुए, सरकार पर बाढ़ से नहीं निपटने की तैयारी का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बाढ़ के हालात बन रहे थे तब सीएम जंगल सफारी कर रहे थे. पटवारी ने नरोत्तम मिश्रा को भी घेरते हुए कहा कि गृहमंत्री खुद का वीडियो बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कमलनाथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत पर गरमाई सियासत, BJP विधायक ने कहा- कांग्रेस के कारण आई बाढ़

BJP नेताओं को मूर्खता की बदहजमी

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को मूर्खता की बदहजमी हो गई है. पाप छुपाने के लिए मूर्खतापूर्ण बयान दे रहे हैं. दरअसल रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘एमपी कांग्रेस के कारण बाढ़ आई है’.

शिवराज सरकार करेगी नुकसान का आकलन

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नुकसान का आकलन मध्य प्रदेश सरकार करके देगी. भारत सरकार को भी पता है कि प्रदेश का बड़ा इलाका प्रभावित हुआ है. नुकसान की भरपाई सरकार करेगी.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ का कहर जारी, प्रदेश के किन जिलों में कितने गांव हैं प्रभावित? यहां देखिए जिलेवार आंकड़े

राष्ट्रीय आपदा के तहत केंद्र से सहयोग ले सरकार

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय आपदा के तहत जितना हो सके केंद्र सरकार से सहयोग ले. प्रदेश में हालात संकट में है. उन्होंने कहा कि किसी के कहने से आपदाएं नहीं आती हैं. न किसी के कहने से जाती हैं. सरकार अभी जवाबदाली ले और काम करें. सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट प्रदेश में क्यों नहीं लागू किया गया.

पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार: पीसी शर्मा

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी सरकार पर निशाना साधा है. पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार केंद्र सरकार से मदद ले या न ले, लेकिन पीड़ितों को भरपूर मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने बाढ़ निपटने की तैयारियों को लेकर लेट लतीफी की, सरकार फेल हुए है. मौसम विभाग ने पहली ही अलर्ट किया था.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश