शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद अब डेंगू पर भी सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप डेंगू के मरीज और डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सरकार पर जन जागरूकता अभियान नहीं चलाने का भी आरोप लगा रही है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आज से डेंगू को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की। दक्षिण पश्चिम विधानसभा से शर्मा ने इसकी शुरुआत की।

इस दौरान पीसी शर्मा ने ही फ़ॉगिंग मशीन हाथ में थामकर दवा का छिड़काव किया। पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार कि व्यवस्था बिल्कुल ठीक नहीं है। मध्यप्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी है। हर अस्पताल में डेंगू के मरीज़ हैं। अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम है। इसलिए हम जन जागरण अभियान चला रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः इस निर्दलीय विधायक ने जीत का किया दावा, कहा- कांग्रेस को अगर खंडवा लोकसभा जीतना है तो हमें दे टिकट

भाजपा ने बीमारी पर राजनीति करने का लगाया आरोप
वहीं कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ऊपर मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने न कोरोना का आंकड़ा छिपाया न डेंगू का। कांग्रेस मौत पर राजनीति करने का काम कर रही है। कांग्रेस ने झूठे शपथ पत्र भरवा कर जनता को भड़काने का काम किया है।

इसे भी पढ़ेः श्राद्ध से सियासी निशानाः कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों का महिला कांग्रेस आज करेगी तर्पण