अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को धमकी भरे पत्र को लेकर प्रदेश की राजनीति में पक्ष और विपक्ष में सियासत जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को निशाने पर लिया है। कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने कहा कि ये पूरी तरह से बीजेपी की साजिश है। बीजेपी इस तरह के काम कर रही है क्योंकि वो डरी हुई है। बीजेपी बस अपने कार्यों से राहुल गांधी को गलत साबित करने में लगी हुई है। बोले कि कांग्रेस का एक कार्यकर्ता राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए अपना खून बहा देगा। बीजेपी सब सोच समझकर ही ऐसी साजिश और काम करें। यात्रा से अच्छा वातावरण पैदा हो रहा है जिसको बीजेपी खराब करने में जुटी हुई है। यात्रा की सफलता से बीजेपी पूरी तरह डर गई है।

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि बीजेपी की सरकार ने ना कभी ऐसे काम किए हैं ना आगे करेगी। पूरा पत्र हाथ से लिखा हुआ है। वो भी किसी मिठाई वाले के यहां डाला गया ये समझ से परे हैं। यह किसी सिरफिरे की एक साजिश हो सकती है। हो सकता कांग्रेस ने खुद ही स्टंटबाजी के लिए पत्र वायरल किया हो? राहुल गांधी या कोई भी आए प्रोटोकोल के तहत सिक्योरिटी दी जाएगी। सुरक्षा और सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था सरकार ने कर रखी है। राहुल गांधी मध्यप्रदेश के मेहमान हैं उनकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है।

Read More: Big Breaking: बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर एकसाथ इनकम टैक्स की रेड, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगे वाहनों से अलसुबह पहुंची IT टीम, कार्रवाई जारी

सुशील खरे, रतलाम। बीजेपी विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि सोशल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने और उस लिफाफे पर मेरा नाम लिखे होने की जानकारी मिली है। ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है। यह मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने मीडिया को बताया कि वे मुंबई प्रवास पर है। लिफाफे पर नाम लिखे होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। काश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तत्काल षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus