अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader rahul gandhi) की संसद सदस्यता खत्म होने और कोर्ट से सजा के बाद पूरे देश में सियासत जारी है। इसी कड़ी में एमपी में विंध्य क्षेत्र के नेताओं (MP Congress) ने कल 12 अप्रैल को सत्याग्रह का ऐलान किया है। कांग्रेस के सत्याग्रह के ऐलान पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी (MP BJP) ने सत्याग्रह को सत्यानाश आंदोलन बताया है।
बता दें कि 12 अप्रैल को गांधी चौक पार्किंग स्थल पर एमपी विस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अगुवाई में सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस का मानना यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। राहुल गांधी की देश में बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर बीजेपी ने यह सब किया है, इसलिए हम सब सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए भाजपा का विरोध करेंगे।
वहीं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डा. राजेश मिश्रा ने कांग्रेस के सत्याग्रह को सत्यानाश आंदोलन बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म नियमानुसार हुआ है। अगर कांग्रेस को कोई दिक्कत हो तो हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट जाए, लेकिन उनको न्यायालय में विश्वास नहीं है। कांग्रेस तो न्याय पालिका पर ही दबाब बनना चाहती है, इसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं है। अगर किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को किसी भी मामले में सजा होती है तो उसकी सदस्यता समाप्त होती है, कांग्रेस की यह सत्याग्रह उसके लिए सत्यानाश साबित होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक