शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म मामले में सियासत जारी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश की सेवा के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है न कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भाजपा की ब्रांडिंग और प्रचार कि लिए। वे खुद को लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव से बड़ा नेता मानने लगे है।

7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म: स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर किया रेप, मोबाइल एप से महिला टीचर की आवाज में करते थे बात, 3 गिरफ्तार

कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने घेरा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर सीएम मोहन को टैग कर लिखा- प्रदेश में अराजकता फैल रही है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई! आदिवासियों और दलितों पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे। सीधी में बच्चियों के साथ हुई घटना निंदनीय है। आपको जनता ने मुख्यमंत्री प्रदेश की सेवा के लिए बनाया गया है न कि यूपी-बिहार में भाजपा की Branding एवं प्रचार के लिए। लगता है आप अपने आपको “लालू प्रसाद यादव” और “अखिलेश यादव” से बड़ा नेता मानने लगे है। आपसे गृह विभाग नहीं संभाला जा रहा, तत्काल अपने किसी विश्वसनीय को गृह विभाग देकर प्रदेश की सुरक्षा को सुनिश्चित करिए।

Politics on Sidhi Rape Case: नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग, कहा- सीधी जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

मंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस पूरी घटना की विस्तृत जांच चल रही है। जांच का विषय हैं, जो भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इससे दर्दनाक और इससे दुख भरी घटना कुछ नहीं हो सकती। इस घटना की जितनी भर्तस्ना की जाए उतनी कम है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं पल-पल की समीक्षा कर रहे हैं। पूरी सरकार उस परिवार के साथ, बेटी के साथ खड़ी है।

सीधी में हुए आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म के बाद स्टेट साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े पूरी खबर 

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि सीधी के मझौली थाना क्षेत्र में 7 आदिवासी छात्राओं के साथ स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया गया। छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी 3 माह से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह पूरा खेल गूगल से सीखा था, जिसके बाद गूगल से मैजिक वॉइस ऐप लोड कर छात्रों से महिला की आवाज रंजना मैडम बनकर बात किया करते थे और छात्राओं को स्कॉलरशिप का प्रलोभन देकर सुनसान स्थान पर बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

खबर का असर: Sidhi Rape Case में CM मोहन ने गठित की SIT, 7 दिन के अंदर सौंपेगी रिपोर्ट

MP सरकार ने SIT का किया गठन

इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार ने संज्ञान लेते हुए SIT गठित की है। उन्होंने महिला डीएसपी को एसआईटी जांच की कमान सौंपी है। 9 सदस्यीय SIT टीम मामले की पूरी जांच करेगी। टीम को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H