अमृतांशी जोशी,भोपाल। राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ सागर में हुई घटना पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा सिर्फ दिखावे के लिए पिछड़ा वर्ग के हितैषी होने की बात करती है। सागर में पूरे वाल्मीकि, पिछड़ा वर्ग समाज का अपमान हुआ है। इस घटना के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मांफी मांगनी चाहिए। जिम्मेदार मंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जब एक निर्वाचित सांसद के साथ यह घटना हो सकती है तो बाकी प्रदेश में क्या आलम होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि सागर के एक सर्किट हाउस में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ आया अभद्रता का मामला सामने है। सुमित्रा वाल्मीकि चुनाव प्रचार के दौरान सर्किट हाउस में रुकी हुई थीं। जानकारी के बिना उन्हें आवंटित कक्ष बदलकर उनका सामान दूसरे कक्ष में फेंक दिया गया। इस मामले में पर सांसद ने आपत्ति जतायी थी।
सूत्र बताते हैं कि वाल्मीकि से बदसलूकी के मामले में तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में सर्किट हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी। जांच प्रक्रिया पूरी होने पर और मामला सही पाए जाने पर सर्किट हाउस के कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus