शब्बीर अहमद, भोपाल। दिग्गी ‘राजा’ के गढ़ में ‘महाराज’ सिंधिया की ‘सेंधमारी’ जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) राघोगढ़ के बाद दो दिवसीय दौरे पर राजगढ़ पहुंचे। सिंधिया ने राजगढ़ के जालपा जी मंदिर (Jalpa Ji Temple) के दर्शन किए। वहीं अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजगढ़ दौरे पर सियासत तेज हो गई है।

र्दी पर दागः युवती को शादी का झांसा देकर कांस्टेबल ने किया रेप, नौकरी लगने के बाद शादी से किया इंकार, पीड़िता और आरोपी इंदौर में रहकर एक साथ कर रहे थे पढ़ाई

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल (Rajya Sabha MP Rajamani Patel) ने सिंधिया के राजगढ़ दौरे पर हमला किया है। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि सिंधिया उस विचारधारा के अनुयायी हो गए हैं, जिससे देश को खतरा है। सिंधिया ऐसे विचारधारा के साथ जाना दुर्भाग्य की बात है। बीजेपी के षड्यंत्र के आधार पर सिंधिया राजगढ़ में प्रयास कर रहे हैं। जो अपना गढ़ नहीं बचा पाए वो क्या किसी का गढ़ ध्वस्त करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया राजगढ़ में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को चुनौती नहीं दे पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

वहीं कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने करारा निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती (BJP State Vice President Jitu Jirati) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह का कोई वर्चस्व नहीं बचा है। दिग्विजय सिंह का अब कोई गढ़ नहीं, जो था उसका भ्रम टूट गया है। दिग्विजय सिंह ने लोकसभा सांसद या विधायक मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कुछ नहीं बचे हैं। राजगढ़ में एक ही गढ़ है जनता का और वो गढ़ भाजपा के साथ है।

खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus