Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का प्रचलन है. ऐसा माना जा रहा है कि खरमास समाप्त होने और 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत और तेज रफ्तार पकड़ेगी. वहीं, यह भी देखने वाली बात होगी दही-चूड़ा भोज के बाद बिहार की सियासत महागठबंधन या फिर एनडीए किस ओर करवट लेती है.
मंत्रिमंडल का होना है विस्तार
खबर है कि 14 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इस विस्तार में बीजेपी के चार नए चेहरे शामिल होने की संभावना है. इसके साथ ही वर्तमान में बीजेपी के जिन मंत्रियों के पास कई विभाग हैं, उनके विभागों का पुनर्वितरण किया जाएगा. ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के बीच बांटे जाएंगे.
नीतीश कुमार के कैबिनेट में फिलहाल दो उपमुख्यमंत्री हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. फिलहाल भाजपा कोटे से 15 मंत्री मंत्रिमंडल में हैं. ऐसे में चर्चा है कि भाजपा से और चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के समय जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की जाएगी.
राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन
खबर है कि पूर्व मुख्य मंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी दही चूड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमे तमाम दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा जा सकता है, हालांकि सभी की निगाहें इस बात पर रहेगी की इस भोज में एनडीए की तरफ से कौन-कौन आते हैं. क्योंकि ऐसे ही राबड़ी देवी के आवास पर हुए भोज में नीतीश कुमार शामिल हो चुके हैं और राजनीतिक घटनाक्रम भी हो चुका था.
पारस ने नीतीश और लालू को भेजा न्योता
इधर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी मकर संक्रांति को लेकर 15 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के जरिए पटना के राज्य कार्यालय विधायक कॉलोनी में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को भी शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस भोज के जरिए राष्ट्रीय लोजपा आगे की राजनीति का निर्णय ले सकती है.
15 जनवरी से एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन
इस बीच, 15 जनवरी से एनडीए के जरिए कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्य एनडीए गठबंधन को सबसे निचली इकाई तक मजबूती प्रदान करना है. माना जा रहा है कि 15 जनवरी से मिशन 2025 का शंखनाद होगा. इस सम्मेलन के जरिए एनडीए अपनी एकता का परिचय देगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें