अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) और पूर्व सीएम कमलनाथ विधायकों का ऑडिट करवा रहे हैं। विधायकों का ऑडिट का असर सीधा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण पर पड़ेगा।

इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला इकाइयों को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में विधायकों की परफॉर्मेंस का लेखाजोखा मांगा गया। विधायकों ने जिन भी लोगों को दिलवाएं है टिकट उनकी हार जीत का चुनाव के बाद पूरा हिसाब भेजा जाएगा। विधायक नहीं लाए कामकाज में सुधार तो टिकट न मिलने का बढ़ सकता है खतरा।

Read More: MP में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: सिंधी समाज के कद्दावर नेता रूपचंद चीनी चेलानी बीजेपी में शामिल, सीएम ने दिलाई सदस्यता

पीसीसी चीफ के फरमान एवं सर्वे के बाद हर क्षेत्र में विधायक सक्रिय हो गए हैं। जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत कर रहे हैं। कांग्रेस का एक ही फंडा है जो जीतेगा और जिताएगा उसी को टिकट मिलेगा। कमलनाथ ने विधायकों को दो टूक कह दिया है कि जो जीतेगा और जुटाएगा उसी को मिलेगा टिकट।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus