![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 चुनाव के लिए बीजेपी संगठन ने कमान संभाल ली है। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव आज बैतूल जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुरलीधर राव आज बैतूल के जिला पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, मंडल अध्यक्षों, मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। बैतूल की आकांक्षी विधानसभा और त्रिदेव सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। एमपी सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया आज मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिले के सभी मोर्चा के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ के संयोजनकों की बैठक लेंगे। वे आकांक्षी विधान सभा और प्रबंध समिति की बैठक लेंगे।
ये भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर में छात्रा से दुष्कर्म: संचालक को दोहरा आजीवन कारावास, नशीला पदार्थ पिलाकर किया था रेप
मध्यप्रदेश में 2023 के चुनाव के पहले बीजेपी सरकार एक्टिव मोड में है। सरकार चुनाव के पहले अलग अलग समाजों को साधने में जुटी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजपूत समाज का बड़ा सम्मेलन बुलाया है। दोपहर साढ़े 12 बजे सीएम हाउस में समाज का बड़ा सम्मेलन होगा। राजपूत समाज के करीब 25 से भी ज़्यादा संगठन सम्मेलन में शामिल होंगे। CM शिवराज सिंह चौहान समाज के कई मांगों को पूरा कर सकते हैं। हाल ही में राजपूत समाज ने अपनी मांगों को लेकर सीएम से मुलाकात की थी। सम्मेलन में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे। समाज की मांगों को पूरी करने की सीएम घोषणा भी कर सकते हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/04/एमपी-कांग्रेस-की-आज-बड़ी-बैठक.jpg)
इधर एमपी कांग्रेस ओबीसी वर्ग को साधने में जुटी है। विंध्य में ओबीसी के लिए कांग्रेस का शंखनाद करेगी। आज सतना में कांग्रेस का बड़ा ओबीसी सम्मेलन होगा। ओबीसी सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज शामिल होंगे। कांग्रेस ओबीसी हितैषी बनने की कोशिश कर रही है। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण बड़ा मुद्दा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक